Barkatha : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत चेचकपी के लाल मैदान में बुधवार शाम होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम मुखिया रीता देवी और पंचायत समिति सदस्य सूरजमुनि देवी ने की। मिलन समारोह में फाग गीतों की प्रस्तुति की गई। जिस पर लोगों ने जमकर झूमे। वही मुखिया रीता देवी समेत अन्य उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा प्रत्येक वर्ष यहां लाल मैदान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और हम सब आपस में एक दूसरे से गिले शिकवे भूलकर मिलते हैं। यह रंगों का त्यौहार लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने का अच्छा अवसर देता है। वहीं मुखिया के द्वारा एक से बढ़कर एक व्यंजन और पकवान का भी व्यवस्था किया गया था ।मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।