मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला, चिड़िया की जगह डॉगी का फोटो लगाया

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया है। ट्विटर प्रमुख ऐलन मस्क ने नीली चिड़िया की जगह एक डॉग को ट्विटर का नया लोगो बनाया है। हालांकि, ये बदलाव ट्विटर के वेब पेज पर है। मोबाइल ऐप पर यूजर्स को ट्विटर अभी ब्लू-बर्ड ही दिख रही है।

मस्क ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट भी किया है, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि शायद अब डॉगी ट्विटर का नया लोगो होगा। मस्क ने एक यूजर को ट्वीट में कहा कि जैसा वादा किया था, वह पूरा किया। हालांकि, ये बदलाव अभी सिर्फ वेब पेज पर नजर आ रहा है, मोबाइल ऐप पर नहीं।

दरअसल ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ट्विटर के लोगो नीली चिड़िया (आइकॉनिक ब्लू-बर्ड) की जगह अब एक डॉगी की तस्वीर लगी हुई दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था।

admin: