ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने में नाबार्ड की भूमिका अहम : राज्यपाल

रांची। नाबार्ड, झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस ऑड्रे हाउस, रांची में मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री एस के जहागीरदार, मुख्य महाप्रबंधक ने नाबार्ड के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए इसकी उपलब्धियों और दृढ़ प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। उन्होंने कार्यक्रम के विषय “सहकार से समृद्धि” पर विचार व्यक्त किया और नाबार्ड द्वारा सहकारी क्षेत्र में चल रही संस्थागत पहलों, जैसे पैक्स कंप्यूटरीकरण, पैक्स के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना, पैक्स की क्षमता निर्माण आदि पर प्रकाश डाला।

माननीय राज्यपाल ने इस अवसर पर नाबार्ड के अविस्मरणीय इतिहास और राज्य में नाबार्ड द्वारा की जा रही विकासात्मक पहलों की सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं जिनका एक सुविधाजनक ढांचे के तहत दोहन करने की जरूरत है । उन्होंने संबंधित हितधारकों से ग्रामीण आबादी, विशेषकर कमजोर लोगों के सामाजिक-आर्थिक सुधार के प्रयासों में सामंजस्य बिठाने का आह्वान किया।

उन्होंने उल्लेख किया कि नाबार्ड राज्य में विभिन्न कृषि और गैर-कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होने बताया की नाबार्ड 42000 एकड़ में 55 वाडी परियोजनाओं को बढ़ावा दे रहा है और 45000 आदिवासी परिवारों को लाभान्वित कर रहा है। इसके अलावा नाबार्ड ने राज्य में सभी 24 जिलों में 46 वाटरशेड परियोजनाओं के माध्यम से 48137 ग्रामीण परिवारों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर पैदा किए हैं और 20,551 करोड़ रुपये का रियायती वित्त 4559 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए RIDF के तहत राज्य सरकार को प्रदान किया है एवं विभिन्न ग्रामीण वित्तीय संस्थानों को 15,500 करोड़ रुपये का रियायती पुनर्वित्त भी प्रदान किया है ।

कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्यपाल और विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) के तहत वित्तपोषित परियोजनाओं के संकलन पर एक कॉफी टेबल बुकलेट, आरआईडीएफ एवं झारखंड में नाबार्ड के विभिन्न परियोजनाओं पर वृत्तचित्र जारी किया गया । कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान उत्पादन संगठन, आजीविका उद्यम विकास कार्यक्रम , वाडी, जलछाजन परियोजनाओं के लाभार्थियों को द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईएम, रांची के निदेशक श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, आरबीआई-रांची के प्रभारी अधिकारी श्री संजीव सिन्हा, एसएलबीसी-महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में वाणिज्यिक एवं निजी बैंकों के प्रमुख, सरकारी अधिकारी, एफपीओ, एसएचजी के किसान और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

admin: