Ranchi : बजरंग दल झारखंड प्रांत के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने महाराष्ट्र महल, नागपुर में जेहादी मुस्लिम उपद्रवियों द्वारा सुनियोजित तरीके से हिन्दुओं के दुकानों, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घरों, महिलाओं, कारों, ट्रकों तथा अन्य संपतियों को चुन-चुन कर आग के हवाले करने तथा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को टारगेट कर उनपर जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि यह घटना काफिरों (गैर हिन्दुओं) के विरुद्ध जेहादी औरंगजेब के हितैषी दंगाइयों द्वारा किया गया एक प्रकार का अघोषित युद्ध की एक कड़ी है। इसे इस देश के सौ करोड़ सनातनी हिन्दू समाज महज एक घटना समझने की भूल न करे।
जिस प्रकार जेहादी दंगाइयों ने सरेआम घातक हरवे हथियार – तलवार, भाला, कुल्हाड़ी, गड़ासा, डंडे में कंटीली तार लपेटे, पेट्रोल बॉम्ब आदि से लैस होकर सुनियोजित तरीके से बहुसंख्यक राष्ट्रवादी हिन्दू समाज पर जो हमला किया है बहुत ही दुःखद है। यदि समय रहते हिन्दू समाज तथा राज्य व केंद्र की सरकारें नहीं जागी और ऐसे राष्ट्रद्रोही जेहादी दंगाइयों पर नकेल नहीं कसी तो स्थिति भयावह होगी। इस विषय पर सम्पूर्ण हिन्दू संगठन, सभी धार्मिक, आध्यात्मिक राष्ट्रवादी संगठनों को सचेत होकर सकल हिन्दू समाज को साथ लेकर ऐसे राष्ट्रद्रोहियों को कुचलने की पूर्ण योजना बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा है कि बजरंग दल इस विषय पर शीघ्र ही देशभर में हिन्दू नवयुवकों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी।