Badkagaon : सोमवार को डॉ अंबेडकर नगर (महू), मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान की विशाल रैली में सम्मिलित होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेतागण द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत किया गया जहां एयरपोर्ट में पहले से ही कांग्रेस के बड़े नेता व कार्यकर्ता स्वागत के लिए खड़े थे। कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सम्मान एवं स्वागत के लिए अंबा प्रसाद ने हृदय से धन्यवाद किया। अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि इस रैली का उद्देश्य हमारे संविधान की रक्षा, सामाजिक न्याय और एकता के संदेश को हर नागरिक तक पहुंचाना है।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी ऊर्जा के साथ, इस ऐतिहासिक रैली के माध्यम से बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि से संविधान की रक्षा की लड़ाई , बापू और बाबा साहब के सपने के भारत की परिकल्पना को जन जन तक ले जाने के लिए तैयार हैं। अंबा प्रसाद ने बताया कि ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में महू की पावन धरा पर हमारे नेता राहुल गांधी जी का आगमन होने वाला है। यह वही पवित्र भूमि है, जहाँ महानायक और संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने जन्म लिया। यह स्थान केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं है, बल्कि समानता, न्याय और अधिकारों का प्रतीक है। अंबा प्रसाद ने इंदौर की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि इस भूमि पर कदम रखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे इतिहास की गूंज और डॉ अंबेडकर जी के सपनों की प्रेरणा को महसूस कर रही हूँ। उनके विचारों और सिद्धांतों से ऊर्जा लेकर मेरे लिए यह एक नई शुरुआत का आगाज है। डॉ० अंबेडकर जी के आदर्शों को आगे बढ़ाना और समानता व न्याय के संघर्ष को नई दिशा देना हमारा दृढ़ संकल्प है।