Asansol : भारतीय अध्यात्म व संस्कृति की ऊर्जा से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा सन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग द्रष्टा स्वामी विवेकानन्द जी को उनकी जंयती पर ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंज़ार आलम एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) नीलाद्री रॉय की अगुवाई में पूरे ईसीएल परिवार द्वारा मुख्यालय के तकनीकी भवन के प्रांगण में अवस्थित स्वामी जी की प्रतिमा के सम्मुख उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गयी और अंतरराष्ट्रीय-सह-राष्ट्रीय युवा दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम निदेशक (वित्त) एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) द्वारा स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि दी गई। साथ ही अन्य उपस्थित जनों द्वारा स्वामी जी को पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें स्वामी जी की जीवनलीला व विकास गाथा से संबंधित प्रश्नों को उपस्थित जनों से पूछा गया तथा सही उत्तर देने वाले को स्वामी जी की वाणी-पुस्तिका एवं उपहार प्रदान किए गए।
निदेशक (वित्त) महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित किया तथा स्वामी जी के विचारों और भावना को सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया, एवं उन्हें सम्पूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा-स्रोत बताया। साथ ही, निदेशक तकनीकी (संचालन) महोदय द्वारा स्वामी जी के प्रति अपने समर्पण को व्यक्त करते हुये स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
अंत में सभी सहभागी जनों के मध्य स्वामी जी की वाणी-पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ईसीएल मुख्यालय की ही भांति ईसीएल के क्षेत्रों में भी युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।