Ranchi। राजधानी रांची के मैकलुस्कीगंज में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात कंटेनर में आग लगा दी, जिससे कंटेनर जलकर राख हो गया। साथ ही उसमें सो रहा एक व्यक्ति भी जिंदा झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि नक्सलियों ने बीएसएनएल के केबल बिछाने के कार्य में लगे कंटेनर को निशाना बनाते हुए पहले रुकवाया। इस दौरान चालक मौके पाकर भाग निकला। कुछ देर बाद नक्सलियों ने गाड़ी में आग लगा दी। इस घटना में गाड़ी में सो रहे शख्स की झुलस कर मौत हो गयी। वह कूक का काम करता था। बताया गया है कि नक्सली कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को ग्रामीण एसपी और डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।