सीयूजे में पीएनबी की नई शाखा खुली

Ranchi: पंजाब नेशनल बैंक की ओर से मंडल कार्यालय, रांची के अंतर्गत मंगलवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे), के मनातू परिसर में नई शाखा की शुरुआत की गई। सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास और अंचल प्रबंधक, पीएनबी, रायपुर वी श्रीनिवास ने इसका उद्घाटन किया। इस शाखा में सीयूजे के कार्मिकों, विद्यार्थियों और ग्राहकों के लिए बेहतर बैंकिंग सेवा और सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

मौके पर रांची मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अशोक कुमार, सीयूजे मनातू शाखा, सेंट्रल कोल्ड फील्ड शाखा के शाखा प्रमुख उमेश कुमार सिन्हा व सीयूजे के पदाधिकारीगण सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

admin: