बैंक ऑफ इंडिया झारखंड हाई कोर्ट शाखा के नए परिसर का उद्घाटन

Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया झारखंड हाई कोर्ट शाखा के नए परिसर का उद्घाटन किया। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पारस अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और शार्प साइट के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कैंप के माध्यम से पर्सनल लोन, वाहन ऋण, आवास ऋण, कारोबार संबंधी ऋण के साथ-साथ म्यूचुअल फंड, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के बारे में भी जानकारी दी गई।

मौके पर आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार, नए शाखा परिसर के उद्घाटन समारोह में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस डॉ. एस एन पाठक, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस अनुभा रावत, जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस प्रदीप श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक सुनीत कुमार, सहायक महाप्रबंधक रवि नंदन, लीना तिर्की, झारखंड हाई कोर्ट शाखा के मुख्य प्रबंधक लाल त्रिलोचन नाथ सहदेव, श्यामली शाखा के मुख्य प्रबंधक बृज मोहन संन्यासी, संसाधन संग्रहण विभाग प्रमुख अजय कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अरुण जॉन प्राबल, संतोषी एमी केरकेट्टा, आंचलिक विपणन टीम समेत बैंक सहित हाई कोर्ट के स्टाफ और ग्राहक उपस्थित थे।

admin: