New Delhi : इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करने के लिए भारत सरकार यूरोपियन यूनियन (EU) की तरह एक नया कानून लागू करने की तैयारी कर रही है। Reports की मानें तो, इस नियम के अनुसार अब देश में एक तरह की डिवाइस के लिए एक ही तरह के चार्जर का इस्तेमाल होगा।
Media रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में भारत में बिकने वाले सभी Mobile और Taiblets में एक Common Charger का इस्तेमाल होगा जो कि USB TYPE-C होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कानून जून 2025 से लागू होगा।
रिपोर्टस की मानें तो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) Gadget companies से इस मुद्दे पर आखिरी दौर की बात करेंगे। बताया जा रहा है कि 2026 से यह नियम Laptop पर भी लागू होगा। इस कानून को लागू करने के पीछे का बड़ा कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है।