नए मतदाता आगामी चुनावों में नई कहानी लिखने को तैयार: बाबूलाल मरांडी

Sahebganj। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मतदाता सम्मेलन को लेकर रविवार को साहेबगंज परिसदन में पत्रकार वार्ता करते हुए हेमंत सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। मरांडी ने कहा कि नए मतदाता आने वाले 2024 चुनाव में नई कहानी लिखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में 50 लाख नये मतदाता जुड़े हैं। नए मतदाता अपनी सरकार बनाने को उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए मतदाताओं से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उनसे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 5000 स्थानों पर कार्यक्रम होगा, जहां नए मतदाता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में लाखों की संख्या में युवा जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे।

उन्होंने कहा कि नए मतदाता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को तैयार है। इनके अंदर भारी उत्सुकता है। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि भ्रष्ट हेमंत सरकार को नए मतदाता जवाब देने को भी आतुर हैं। वादा खिलाफी से युवाओं में काफी रोष है। उन्होंने मतदाता सम्मेलन के लिए राष्ट्रव्यापी रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 भी जारी किया। साथ ही नव मतदाताओं को उपरोक्त नंबर पर मिस्ड कॉल कर पंजीयन कराने का आग्रह किया।

इस दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी भी उपस्थित थे।

admin: