Barkatha: प्रखंड क्षेत्र में नव वर्ष की शुरुआत को लेकर पूरे क्षेत्र के सभी पंचायत के लोगों में उमंग और उत्साह देखा गया। खुशियों के इस मौके को लोग अपने अंदाज से बिताया। वहीं सोशल मीडिया व अन्य प्रकार से संपर्क कर लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते नजर आये ।
पिकनीक स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। धार्मिक स्थलों पर भी सुबह से लोगों का ताता लगा रहा।इस दौरान शाम में कई जगहों पर लोग डीजे बजाकर व डांस कर नव वर्ष पर खुशियॉ मनाई। प्रखंड क्षेत्र के सूरजकुंड, सिजुआ, बेलवा नदी आदि स्थानों में नव वर्ष पर लोग पिकनिक मनाते और डीजे पर डांस करते हुए नजर आए। इस अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी हैं ।