मोरहाबादी चिल्ड्रेन पार्क में 22 दिसंबर से न्यू ईयर मेला

रांची। मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में 22 दिसम्बर से दो जनवरी तक न्यू ईयर मेला लगाया जाएगा। इसमें 150 से अधिक स्टॉल्स होंगे। कई प्रतियोगिताएं सहित मनोरंजन के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 दिन चलने वाले इस मेले में रोज कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी। स्पर्द्धाएं बच्चों से लेकर बड़ों के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। मेले में एंट्री और प्रतियोगिताओं में भाग लेना बिल्कुल निःशुल्क होगा।

admin: