न्यूयॉर्क स्कूलों में अब दिवाली पर होगा अवकाश

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क (New York) शहर में दिवाली (Diwali) पर अब स्कूलों में अवकाश रहेगा। शहर के मेयर एरिक एडम्स (Mayor Eric Adams) ने कहा कि उन्हें गर्व है कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया।

उन्होंने सोमवार को विश्वास जताया कि गवर्नर (governor) इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे। एडम्स ने कहा यह जीत केवल भारतीय समुदाय के महिला व पुरुषों और दिवाली मनाने वाले सभी समुदायों की नहीं, बल्कि यह न्यूयॉर्क की जीत है। इस वर्ष से न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली की छुट्टी रहेगी।

न्यूयॉर्क की प्रतिनिधि सभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार (Jennifer Prince) ने कहा कि इसके लिए दो दशक से अधिक समय तक दक्षिण एशियाई और भारतीय-कैरिबियाई समुदाय ने संघर्ष किया है। यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब दिवाली पर न्यूयॉर्क सिटी के पब्लिक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

admin: