झारखंड के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा आज लेंगे शपथ

रांची। उत्तराखंड हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस संजय कुमार मिश्र सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के 14वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नए मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बीते शुक्रवार को उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी थी।

संजय कुमार मिश्रा रविवार को ही इंडिगो विमान से रांची पहुंचे, जहां पर प्रोटोकॉल के अनुसार रांची के उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे।

admin: