सैन्य छावनी में ग्रेनेड विस्फोट की जांच करेगी एनआईए

जोरहाट (असम)। जोरहाट स्थित सैन्य छावनी में ग्रेनेड विस्फोट की जांच एनआईए करेगी। जांच एजेंसी एनआईए का एक दल जोरहाट बम विस्फोट मामले की जांच के लिए आज असम पहुंचेगा।

उल्लेखनीय है कि जोरहाट में गुरुवार की शाम को एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ था और शून्य में गोलीबारी की गई थी।

घटना के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्फा (स्व) के स्वयंभू कमांडर परेश बरुवा ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस बीच, जोरहाट पुलिस ने जोरहाट के निकटवर्ती टियोक के एक 20 वर्षीय व्यक्ति अरिंदम बोरा को हिरासत में लिया है। इस मामले में पूछताछ जारी है।

admin: