Ranchi : मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक ने आरबीआई पटना के सहयोग से रांची में विभिन्न जगहों पर नोट और सिक्का विनिमय मेलों का आयोजन किया।
एक्सचेंज मेले का उद्घाटन आरबीआई के उप महाप्रबंधक अमित कुमार ने किया।
उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि कटे-फटे और गंदे नोटों को बदलने की सुविधा सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध है और जनता को इस तरह की पहल का लाभ उठाने और अपने पुराने या गंदे नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए जागरूक किया, जिससे अर्थव्यवस्था के भीतर स्वच्छ मुद्रा के प्रचलन में योगदान हो सके। साथ ही, उन्होंने जनता बताया कि एक और दो मूल्यवर्ग के सिक्के वैध मुद्रा हैं और इन सिक्कों को भी स्वीकार करें। इसी के तहत केनरा बैंक के कोकर शाखा में एक्सचेंज मेला लगाया गया। इस अवसर पर केनरा बैंक के करेंसी चेस्ट के दीपक कुमार, कोकर शाखा के प्रबंधक समेत अन्य लोग मौजूद थे।