NTA ने घोषित की UGC-NET सहित तीन परीक्षाओं की तिथि, जानें कब होगा Exam

New Delhi : 18 जून को देशभर में आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से एक दिन बाद 19 जून को रद्द कर दी गयी थी। वहीं, चतुर्थ वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) के लिए आयोजित होने वाली एनसीईटी की परीक्षा 12 जून का आयोजित हुई थी और उसी दिन शाम में रद्द कर दी गयी थी। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) की परीक्षा 21 अगस्त से 04 सितंबर तक आयोजित की जायेगी।

इसे भी पढ़ें : एसएसवीएम में नये कम्पयूटर कक्ष का उद्घाटन

एनटीए की ओर से यूजीसी-नेट सहित तीन परीक्षाओं की तिथि घोषित की गयी है। एनटीए के मुताबिक, एनसीईटी की परीक्षा अब 10 जुलाई को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। वहीं, जॉइंट सीएसआईआर- यूजीसी- नेट की स्थगित परीक्षा अब 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में आयोजित होगी, जबकि यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार जुलाई के बीच सीबीटी मोड में आयोजित की जायेगी।

इसे भी पढ़ें : बारिश और उमस भरे मौसम को देखते हुए पारस अस्पातल की सलाह

इधर, जॉइंट सीएसआईआर– यूजीसी नेट की परीक्षा 25 जून से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन एनटीए ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित कर दिया। यूजीसी इंडिया ने शनिवार को एक्स पर एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना को पोस्ट करते हुए लिखा – यूजीसी-नेट जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 04 सितंबर 2024 के बीच आयोजित किया जायेगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट और एनसीईटी 2024 की तिथियों की भी घोषणा की गयी है।

इसे भी पढ़ें : Indian Navy ने 17 साल की सेवा के बाद ‘सारस’ Helicopter को दी अंतिम विदाई

admin: