NTA ने NEET-UG के लिए केंद्रवार घोषित किये Result

New Delhi : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – स्नातक (NEET-UG) 2024 का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को NTA को 20 जुलाई तक (NEET-UG) 2024 के नतीजे केंद्रवार और शहरवार दोनों तरह से जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी छात्रों की पहचान उजागर किये बिना उनके अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।

NTA ने इस साल पांच मई को नीट-यूजी परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था।

प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा हुई, जिसके परिणाम 30 जून को घोषित किये गये। लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए और 1,563 उम्मीदवारों ने फिर से परीक्षा दी।

admin: