बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के लिए Course लांच किया गया। ढेंगा स्थित इडीसी बिल्डिंग में यह कोर्स चलाई जाएगी, जहां पर प्रतिभागियों को Theory के साथ-साथ Practical कराई जाएगी। भारतीय खान महान निदेशालय के द्वारा कुछ दिन पहले ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराने की ट्रेनिंग एनटीपीसी (NTPC) पकरी बरवाडीह को देने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया है।
सर्टिफिकेट मिलने के बाद से ही चिकित्सा विभाग के द्वारा पूरी कोर्स की रूपरेखा तैयार की गई और उसे एक मैनुअल का शक्ल दिया गया। मैनुअल तैयार हो जाने के साथ ही पहले बैच के छात्रों के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर एलए एवं आरएनआर विभाग के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी, मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना, सेफ्टी विभाग के डीजीएम राजेंद्र प्रसाद, पकरी बरवाडीह चिकित्सा विभाग के चीफ मेडिकल ऑफिसर ( Medical Officer) कबिबर प्रधान मौजूद रहे।
इन सभी अतिथियों ने मैनुअल (Manual) का लोकार्पण कर पहले बैच के छात्रों को संबोधित किया। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था यहां ना होने की वजह से कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब अपनी परियोजना के साथ-साथ दूसरी परियोजना के कर्मचारियों को भी प्राथमिक उपचार देने की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी जो बहुत हीं लाभदायक है।
प्राथमिक उपचार मुहैया कराना किसी भी घायल व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है अगर सही समय पर प्राथमिक उपचार किसी व्यक्ति को मिल जाती है तो उससे वह खतरे से बाहर आ जाता है और उसके मृत्यु होने की संभावनाएं कम हो जाती है।
ऐसे में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए शुरू की गई यह ट्रेनिंग रंग लाएगी और घायल अवस्था में किसी जरूरतमंद के लिए वरदान साबित होगी। उक्त सभी जानकारी एनटीपीसी के पीआरओ दिलीप ठाकुर ने दी।