Ranchi : समाज को कुछ देना अत्यंत आवश्यक है, और हम मानते हैं कि यह हमारी जिम्मेदारी है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, एनटीपीसी कोल माइनिंग/एनएमएल मुख्यालय, रांची का स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब, कम भाग्यशाली लोगों को कपड़े उपलब्ध कराने के लिए सृजन हस्तशिल्प के साथ साझेदारी की। सृजन हस्तशिल्प, जो शोभा कुमारी द्वारा संचालित है, एक दिव्यांग व्यक्ति हैं, जो डिबडीह झुग्गी क्षेत्र की महिलाओं को गुड़िया बनाने और बैग बनाने जैसे कौशल सिखाकर उन्हें सशक्त बनाती हैं, जिससे वे अपनी आजीविका कमा सकें।
इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया
इन महिलाओं की सहायता के लिए पुराने कपड़े प्रदान करने की पहल, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय की स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन के नेतृत्व में की गई थी। इस महिला क्लब की पहल यह दर्शाती है कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो हम समाज के वंचित वर्गों की मदद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सिखा रस्तोगी (कल्याण प्रभारी), पूर्णिमा श्रीखंडे (सांस्कृतिक प्रभारी), महासचिव दीपा केशरी, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अनिता प्रसाद, और कल्याण सचिव मनसा वर्मा की सक्रिय भागीदारी रही।