एनटीपीसी स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने आदर्श वृद्धाश्रम को दिया समर्थन

Ranchi : एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय (NTPC Coal Mining Headquarters) के स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब ने आज अपनी सीएसआर पहल के तहत रांची के आदर्श वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड के मौसम में कपड़े वितरित किए।

इस पहल के तहत ,लेडीज क्लब ने वृद्धाश्रम के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को साड़ी और ड्रेस सामग्री प्रदान की। स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन की गरिमामय उपस्थिति में यह नेक पहल की गई।

श्रीमती जैन और लदेइस क्लब के अन्य सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिक के साथ कुछ अच्छा समय बिताया इस अवसर पर उपाध्यक्ष ,लक्ष्मी मूर्ति और उपाध्यक्ष पूर्णिमा श्रीखंडे, महासचिव मनसा वर्मा, संयुक्त सचिव दीपा, संयुक्त सचिव परमेश्वरी, सांस्कृतिक सचिव और सदस्य, सपना पारीक उपस्थित थीं।

एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय की महिला कल्याण शाखा समाज को वापस देने की भावना के साथ अपनी विभिन्न कल्याण और सीएसआर पहलों के तहत समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को अपना समर्थन दे रही है।

admin: