एनटीपीसी स्वयंसिद्ध महिला क्लब ने जरूरतमंद ग्रामीणों को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री

एनटीपीसी स्वयंसिद्ध महिला क्लब ने जरूरतमंद ग्रामीणों को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री

Ranchi। एनटीपीसी स्वयंसिद्ध महिला क्लब, कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने सीएसआर पहल के तहत नामकुम, रांची स्थित महादेव टोली गांव में 40 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री/किराने का सामान वितरित किया। यह पहल स्वयंसिद्ध महिला क्लब की अध्यक्ष रेखा जैन के मार्गदर्शन में और रॉबिन हुड आर्मी (स्वयं सेवी संस्था) के सहयोग से की गई। श्रीमती जैन ने स्वयंसिद्ध महिला क्लब की सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सामग्री उपलब्ध कराने की पहल में अपना योगदान दिया। साथ ही जरूरतमंदों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रीमती जैन ने रॉबिनहुड आर्मी के सदस्यों से भी बातचीत की और उन्हें इस पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कल्याण प्रभारी एवं उपाध्यक्ष शिखा रस्तोगी, सांस्कृतिक प्रभारी एवं उपाध्यक्ष पूर्णिमा श्रीखंडे, कल्याण सचिव मनसा वर्मा, सांस्कृतिक सचिव अनिता प्रसाद और कोषाध्यक्ष स्निग्धा रानी माझी भी उपस्थित थीं।

admin: