एनटीपीसी ने प्रतिष्ठित एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में जीते 4 पुरस्कार

एनटीपीसी ने प्रतिष्ठित एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में जीते 4 पुरस्कार

New Delhi : सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (SHRM) इंडिया ने 17 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया, जिसमें उन संगठनों को मान्यता दी गई जो लोगों को प्राथमिकता देते हैं, भविष्य-केंद्रित उत्कृष्टता प्रदान करते हैं और मानव पूंजी के व्यवसाय परिणामों में महत्वपूर्ण योगदान को समझते हैं।

एनटीपीसी ने प्रतिष्ठित एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में जीते 4 पुरस्कार

एनटीपीसी को इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों में “पीएसई श्रेणी” में 4 पुरस्कार प्राप्त हुए। एनटीपीसी के निदेशक (एचआर) श्री अनिल कुमार जदली और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एनटीपीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए।

इसे भी पढ़ें : चुनाव लड़ रहे अभ्‍यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया सुविधा ऐप

एनटीपीसी ने पीएसई श्रेणी में अधिकतम 4 पुरस्कार जीते।एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स अग्रणी पहलों को सम्मानित करते हैं और इन्हें एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। ये पुरस्कार एनटीपीसी के “पीपल बिफोर पीएलएफ” दृष्टिकोण का परिणाम हैं, जो एनटीपीसी की संपूर्ण एचआर नीतियों के पीछे की मार्गदर्शक विचारधारा है।

admin: