Ranchi : रातू थाना क्षेत्र के तिलता हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास बस की चपेट में आने से रविवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। वहीं, घटना में एक बच्चा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास सिटी राइड बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक पांकी के पलामू का रहने वाला है। उसकी उम्र 37-38 साल बतायी जा रही है। हादसे के बाद गुस्साए लोग मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ नेशनल हाईवे-75 पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली करवाया। पुलिस ने बाइक और बस को जब्त कर लिया है।