Koderma : जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत चंचाल पहाड़ी के पास सोमवार दोपहर मे पत्थर खदान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की बात सामने आई है।
जबकि उक्त हादसे में कई मजदूरो की दबने की बात भी कही जा रही है. एक घायल व्यक्ति की पहचान लालमोहन मेहता बताया जा रहा है। ठंड और जंगल के कारण कितने मजदूर की मौत हुई है और कितने लोग घायल है उसकी पुष्टि नहीं सकी है। इस बाबत बताया जाता है कि उक्त घटना जहाँ घटी है वह राजेंद्र मेहता की बताई जा रही है। हलांकि घटना दुर्घटना होने में एक मजदूर की मौत होने की खबर और कुछ मजदूरों के घायल होने की सूचना है। बहरहाल इधर इस बाबत डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि घटना की सूचना हमें भी मिली है जिसके बाद मैंने खदान से जुड़े राजेंद्र मेहता को फोन लगाया तो उससे हुई बात के आधार पर कुछ घटना होने की बात कहते हुए कहा की कुछ लोगों को चोट लगी है वैसे में जब तक पूरी जाँच नहीं हो जाता कुछ कहना जल्द बाजी होगा। वहीं दूसरी और माइनिंग इंस्पेक्टर आदर्श गुप्ता ने कहा की खदान वैध है या अवैध इसकी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।