इंडी गठबंधन ही कर सकता है भारत का विकास : कल्पना सोरेन

Dumka। जिले के रामगढ़ प्रखंड के अमडापहाडी पंचायत के भुसकीबाडी के मैदान में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दुमका लोस के झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगे। वहीं कल्पना सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग आज हुए मुसलाधार बारिश में भीगकर भी टस से मस नहीं होकर हमारी बातों को सुना। इसी तरह आपका एक वोट भी टस से मस नहीं होना चाहिए।

आपका एक वोट भारत की दशा और दिशा बदल सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि भारत का विकास इंढी गठबंधन से ही हो सकता है।

कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाई गई कई विकास योजनाओं को गिनाया और कहा कि सुन्दर और विकास वाला भारत बनाने के लिए आप एक जुन को झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन को अपार स्नेह समर्थन देकर वोटिंग करें। मौके पर झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन, ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल रामगढ़ से नंदलाल राउत, उज्वल मंडल, छोटेलाल मंडल, प्रेमचंद मंडल, मदन मंडल, राजेश गुप्ता,ललन कुमार, शिवलाल मरांडी, चंदशेखर सोरेन आदि मौजूद थे।

admin: