नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के लिए तीन जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह और गौहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संदीप मेहता को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।
इन तीनों नामों की अनुशंसा पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की थी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 है। इन तीनों जजों की नियुक्ति के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी।