इंडियन बैंक राँची की 30वीं अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन

Ranchi : इंडियन बैंक द्वारा होटल ली लैक सरोवर, राँची में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक), राँची की 30वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नराकास (बैंक) राँची के अध्यक्ष एवं इंडियन बैंक के अंचल प्रबंधक राम स्वरूप सरकार द्वारा किया गया। इस बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्मल कुमार दुबे विशेष रूप से आमंत्रित थे। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक, प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, यूनियन बैंक के महाप्रबंधक बैजनाथ सिंह, केनरा बैंक के महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू एवं सभी बैंकों / वित्तीय संस्थानों/ बीमा कंपनियों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का संचालन नराकास के सदस्य सचिव एवं इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ओम प्रकाश वर्मा ने किया।

बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के लिए राजभाषा में उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु बैंकों / वित्तीय संस्थाओं / बीमा कंपनियों को राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया एवं नराकास की हिन्दी पत्रिका “स्पंदन” का विमोचन किया गया। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक एवं यूनियन बैंक की पत्रिका का भी विमोचन किया गया। निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक द्वारा इस बैठक में नराकास के सभी सदस्यों की राजभाषा की अर्धवार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक में राजभाषा हिन्दी के प्रचार –प्रसार पर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं हिंदी के विकास के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए।

admin: