मेधावी छात्र अभिनंदन सह अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन

Ranchi : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, रांची के केशव सभागार में शनिवार को मेधावी छात्र अभिनंदन सह अभिभावक सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय की उप प्राचार्य मीना कुमारी ने कराया। शिशु विकास मंदिर समिति धुर्वा रांची के अध्यक्ष, शक्तिनाथ लाल दास ने प्रतीक चिह्न एवं अंग वस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की भूमिका अखिलेश्वर नाथ मिश्र, मंत्री, शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड), धुर्वा, रांची ने रखी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा की संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य सामान्य एवं अति सामान्य वर्ग के बच्चों को शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य आय अर्जित करना नहीं बल्कि बच्चों को शिक्षा के साथ चरित्र का निर्माण करना भी है।

मुख्य अतिथि सिद्धार्थ शंकर लाल, महाप्रबंधक, एस. डी.एवं (सीएसआर), सीसीएल मुख्यालय, रांची, विशिष्ट अतिथि रविशंकर सिंह, वरीय प्रबंधक, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, रांची एवं डॉ. नीरज कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ, सिंह मोड, हटिया, रांची के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा दशम एवं द्वादश के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक मंजिल ना मिले तब तक अपने मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ शंकर लाल, महाप्रबंधक, एसडी एवं (सीएसआर), सीसीएल मुख्यालय, रांची ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। अच्छे चरित्र का निर्माण करती है। बच्चों को सुसंस्कृत करती है। हमें अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार बनना चाहिए। इस अवसर पर कक्षा दशम एवं द्वादश के सत्र 23-24 के उन भैया बहनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 85 प्रतिशत एवं उनसे ज्यादा अंक प्राप्त किया।

इस अवसर पर राज्य स्तरीय क्रिकेट एवं राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस एवं स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को उनके अभिभावको के साथ सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय आशीर्वचन में शक्तिनाथ लाल दास, माननीय अध्यक्ष, शिशु विकास मंदिर समिति (झारखंड), धुर्वा, रांची ने कहा कि पौधे रूपी शिशु को अच्छा वातावरण, संस्कार शिक्षा के द्वारा ही एक चरित्रवान बालक बनाया जा सकता है। अच्छे चरित्रवान बच्चों से ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। धन्यवाद ज्ञापन एस वेंकट रमन, कोषाध्यक्ष, शिशु विकास मंदिर समिति, (झारखंड), धुर्वा, रांची ने किया। इस अवसर पर मंच संचालन आचार्या सुश्री विजया भेंगरा ने किया। इस शुभ अवसर पर शिशु विकास मंदिर समिति के सह मंत्री डॉ धनेश्वर महतो, महावीर सिंह, सदस्य, डॉ उमाशंकर शर्मा, सदस्य, बलराम उपाध्यय, सदस्य, लाल अशोक नाथ शाहदेव, सदस्य, आशीष नाथ शाहदेव, सदस्य, विजय केसरी, सदस्य, विनोद कुमार सिंह, सदस्य, नर्मदेश्वर मिश्र, सदस्य, सुनील दत्त सिंह, सदस्य एवं प्राचार्य ललन कुमार उपस्थित थे।

admin: