Barkatha : जन विकास केंद्र हजारी बाग के तत्वावधान में मानव तस्करी रोकथाम को लेकर प्रखंड के बंडासिंघा, चामुदोहर, चटनियांसिंघा, गांगटियाही, सलैया, गोरहर, पांतीतिरी, बड़कीटांड़, भैयाडीह समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव तस्करी से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी लोगों को दी गई।वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया।
जन विकास केंद्र के कार्यकर्ता राजाराम बेसरा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आपके गांव में बाहर से बिचौलिए आएंगे और आपके बच्चों को काम के नाम पर, शादी के नाम पर लालच देकर आपके बच्चे का तस्करी कर सकते हैं। इसलिए बिचौलियों के झांसे में नहीं आना है। नुक्कड़ नाटक में कलाकर अमजद अली ( टीम लीडर) दीपक कुमार, मनोज पासवान, विकास कुमार,सुनीता कुमारी, राहुल कुमार का सराहनीय अभिनय रहा। कलाकारों ने लोगों को मनोरंजन कराते हुए जागरूक किया। वहीं जन विकास केंद्र के कार्यकर्ता राजाराम बेसरा और ग्रामीण शामिल रहे।