वाईबीएन विवि में ओरिएंटेशन डे कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi : वाईबीएन विश्वविद्यालय के सभागार में आईक्यूएसी के सहयोग से शनिवार को ओरियंटेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाईबीएन विश्वविद्यालय प्रशासन समिति की उपस्थिति के साथ-साथ विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी और शिक्षक एवं छात्र-छात्राए मुख्य रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण एवं परिचय डॉ. अर्पणा शर्मा (डीएसडब्ल्यू) ने दिया। वाईबीएन विश्वविद्यालय में स्कूल आॅफ फॉर्मेसी एंड पैरामेडिकल, वाईबीएन स्कूल आॅफ टीचर एजुकेशन, स्कूल आॅफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, स्कूल आॅफ लीगल स्टडीज, स्कूल आॅफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी, कृषि एवं पशुपालन विभाग, आर्ट्स एंड ह्यूमनीटीएस, स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वाईबीएन विश्वविद्यालय का खेल विभाग ने नये स्टूडेंट्स 2023 बैच का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम हर्षोउल्लास के साथ मनाया।

मौके पर विवि के चांसलर बैद्यनाथ यादव ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि नये सत्र की शुरुआत ओरिएंटेशन (अभिविन्यास यानी यूनिवर्सिटी के माहौल से परिचित कराने का कार्यक्रम) होता है। उन्होंने कहा कि बेहतर कैरियर के निर्माण में अपने भीतर छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की काबीलियत एक अहम कड़ी है, शिक्षा के हर पैमाने में अपग्रेड रखने के साथ ताजा दौर में कैरियर की प्रतियोगिता में खुद को अप टू डेट रखना हर किसी के लिए जरूरी है। खासकर, उस पेशे में, जिसमें अपना भविष्य बनाने का सपना देखते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।

admin: