CM House घेरने निकले पारा शिक्षकों की पुलिस के साथ झड़प, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज

Ranchi : राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले समान शिक्षा समान वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले।

हजारों की संख्या में पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान से निकलकर फुटबॉल स्टेडियम होते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बढ़ गये जबकि कुछ शिक्षकों को बैरिकेडिंग कर मोरहाबादी मैदान के पास ही रोक दिया गया।

इस दौरान कुछ पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गये, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इस लाठीचार्ज में सिंटू सिंह सहित छह पारा शिक्षक घायल हो गए।

वहीं, पारा शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए अग्निशमन वाहन भी प्रदर्शनस्थल पर मौजूद हैं। तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।

बता दें कि पारा शिक्षक समान शिक्षा के बदले समान वेतनमान की मांग कर रहे हैं। साथ ही ईपीएफ देना, सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना, आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का मौके देना और शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना शामिल है।

मौके पर मौजूद पारा शिक्षकों के नेता संजय दुबे ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन प्रदर्शन है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि 20 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ा रहे हैं, लेकिन पारा शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। सरकार से कई बार वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग की गयी लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया।

admin: