Barkatha : थाना परिसर में होली-रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता व संचालन समाजसेवी दर्शन सोनी ने किया। मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, प्रमुख रेनू देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे। इस मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल ने उपस्थित लोगों को दोनों त्योहारों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि त्योहार सादगी और प्यार का होता हैं। होली व रमजान दोनों त्यौहार मिलकर मनाएं।
किसी की भावनाएं आहत न हो इसकी चिंता करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी अपने परिवार वालों के साथ त्यौहार मनाएं नशापान से दूर रहें। वही डीजे व अश्लील गीत बजाना सख्त मना है। वही बैठक में सभी प्रतिभागियों ने दोनों त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का जोर दिया। मौके पर समाजसेवी केदार साव, चेचकप्पी मुखिया पति डेगलाल साव, समाजसेवी अर्जुन राणा, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतों, लालू कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, उप मुखिया चंद्रदीप पांडेय, नेता रहमत अंसारी, कमाल खान समेत दोनों समुदाय के लोग ओर पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।