Ranchi : कांके थाना परिसर रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। समाज के प्रबुद्धजन लोगों ने कहा एक दूसरे के साथ सहयोग और उत्साह के साथ सरहुल, ईद और श्री रामनवमी को मनाने का निर्णय लिया। सभी ने कहा कि कांके में हमेशा से सौहार्द और प्रेम के साथ पर्व त्यौहार मनाया जाता रहा है। विगत दिनों श्री महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर की हत्या पर शोक व्यक्त किया तथा इस घटना की निंदा की। थाना प्रभारी सुशील कुमार से कांके में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की। लालचंद सोनी ने सभी प्रमुख चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी को ठीक करने की मांग की।
सभी ने किसी भी धर्म के प्रति किसी प्रकार के भड़काऊ बयान, गाना, नारा आदि नहीं लगाने का आग्रह किया तथा ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि समाज के लोगों के सहयोग से सभी पर्व शांति, उल्लास और मिलजुलकर क्षेत्र में मनाया जाएगा। इस बैठक का संचालन पूर्व उप प्रमुख सह झामुमो नेता सज्जाद अंसारी ने किया। वहीं बैठक में उप प्रमुख अजय बैठा, सुषमा देवी, किरण देवी, विधायक प्रतिनिधि बिनोद साहू, संजर खान, हरिनाथ साहू, अब्दुल रहमान, शमीम, मोहम्मद चांद, शत्रुघ्न साहू, अशोक महतो, रंजीत टोप्पो, अमर तिर्की, सोनू मुंडा, सब इंस्पेक्टर राजकुमार तिग्गा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।