वाईबीएन विश्वविद्यालय में फार्मा अन्वेषण 2024 का हुआ आयोजन

Ranchi:  वाईबीएन विश्वविद्यालय में एमएल श्रॉफ की जयंती और फार्मेसी शिक्षा दिवस के अवसर पर आईक्यूएसी के सहयोग से स्कूल ऑफ फार्मेसी,  2024 का आयोजन बुधवार को वाईबीएन विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह, कार्यकारी परिषद सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली, भारत और हरीश चंद्र पाणिग्रही, मानव संसाधन प्रबंधक, कैरीश इनोटेक, प्राइवेट लिमिटेड, दमन थे एवं सम्मानीय अतिथि अनिल प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, जेएसपीसी, रांची और कौशलेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, जेएसपीसी, रांची थे व फार्मा अन्वेषण के ऑनलाइन में डॉ. जी.एन. सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार, पूर्व. भारत के औषधि महानियंत्रक, डॉ. बुद्ध चन्द्रशेखर, मुख्य समन्वयक अधिकारी, एआईसीटीई, नई दिल्ली, भारत, डॉ. मधुकर मारुति वावारे, संयुक्त सचिव, यूजीसी, नई दिल्ली, मनोज लाल, मुख्य महाप्रबंधक) एनएसआईसी भवन, ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट, नई दिल्ली, प्रो. राजेंद्र बी. काकड़े, सलाहकार , एआईसीटीई , धर्मेंद्र सिंह, कार्यकारी परिषद सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, भारत, डॉ. वी. प्रभाकर रेड्डी, सेंट्रल काउंसिल सदस्य, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, डॉ. रत्नाकर सत्पथी, टीम लीडर, फेरिंग फार्मास्यूटिकल्स, हैदराबाद, आशुतोष पांडा, सहायक प्रबंधक (क्यूसी), मैकलियोड्स, मुंबई, ने अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा अनुभवो को साझा किया। एक दिवसीय फार्मा अन्वेषण का उद्देश्य बताते हुए डॉ आशीष सरकार डीन स्कूल ऑफ़ फार्मेसी सह निदेशक आईक्यूएसी ने अकादमिक भागीदारी के बारे में बताया।

वहीं ऑफलाइन मोड में डॉ. नितेश कुमार, पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के यूनिट प्रमुख। लिमिटेड, पारस हेल्थकेयर प्रा. लिमिटेड, रांची, झारखंड, भारत, अनिल प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, जेएसपीसी, रांची, कौशलेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, जेएसपीसी, हरीश चंद्र पाणिग्रही, मानव संसाधन प्रबंधक, कैरीश इनोटेक, प्राइवेट लिमिटेड, दमन, धर्मेंद्र कुमार दंडसेना, क्यूए मैनेजर, अरबिंदो फार्मा, हैदराबाद, प्रियब्रत भोई, सहायक प्रबंधक (उत्पादन), उमेडिका प्रयोगशाला मुंबई, गजेंद्र कुमार सेठी, प्रोडक्शन हेड, सन फार्मा, चंडीगढ़, स्वाधीन महापात्रो, पैकिंग मैनेजर, मेडोफार्मा, चेन्नई ने अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा अनुभवो को साझा किया। मंच संचालन सृष्टि डोरा और गीता दास द्वारा किया गया। मौके पर वाईबीएन विश्वविद्यालय प्रशासन समिति की उपस्थिति के साथ साथ विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, स्कूल ऑफ फार्मेसी के सभी सदस्य और शिक्षक एवं छात्र-छात्राए मुख्य रुप से उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ आफरीन आलम द्वारा किया गया।

admin: