कनाडा में विमान हादसा, पायलट समेत तीन की मौत

ब्रिटिश कोलंबिया। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा चिलिवैक शहर में हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो इंजन वाला यह विमान (पाइपर पीए-34) सेनेका स्थानीय हवाई अड्डे के पास एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चिलिवैक शहर वैंकूवर से लगभग 100 किलोमीटर (62 मील) पूर्व में है। कनाडा के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच चल रही है। हादसे में पायलट सहित विमान पर सवार सभी तीन लोग मारे गए। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि वह परिजनों को सूचित कर रही है।

admin: