सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर ली प्रतिज्ञा

सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर ली प्रतिज्ञा

Ranchi : आदित्य प्रकाश जालान टीचर्स टेÑनिंग कॉलेज, कदलुम, नगड़ी, राँची में सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर बीएड सत्र 2023-25 एवं 2024-26 के छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रकट किए गए तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर प्रतिज्ञा भी ली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहित तिवारी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकेश पाण्डेय जी के द्वारा सत्यनिष्ठा की संस्कृति को व्यवहार में कैसे उतारा जाए, इस बारे में विद्यार्थियों को बताया गया।

इसे भी पढ़ें : इंटरव्यू लेने पहुंची महिला पत्रकार तो गोद में बैठ गए नेता जी

भाषण द्वारा अपने विचार को अभिव्यक्त करने वाले छात्र/छात्राओं में बी.एड. सत्र 2023-25 की नेहा सिंह, हेमावती कुमारी, श्यामली सामंत, रीना पाण्डेय, श्रृष्टि सेलेनो मिंज, ज्योति कुमारी एव ंबी.एड. सत्र 2024-26 की सुप्रिया कुमारी, चंद्राणी तिर्की, कंचन होरो एवं चंचल कुमारी रहीं। पूरे कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाईव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरीश, शुभा शर्मा, कमलेंद्र त्रिपाठी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार आॅनलाईन जुड़े रहे।

admin: