PM मोदी आज DU शताब्दी वर्ष समापन समारोह में होंगे शामिल

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के शताब्दी वर्ष समारोह (centenary year celebrations) का समापन आज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समारोह के मुख्य अतिथि (chief guest) होंगे और साथ हीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री (Prime Minister) इस मौके पर पर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही तीन कॉफी टेबल बुक जारी करेंगे। कुलपति योगेश सिंह (Vice Chancellor Yogesh Singh) ने यह जानकारी दी।

कुलपति सिंह ने कहा है कि कार्यक्रम में डीयू से संबद्ध कालेजों के प्राचार्य, उप प्राचार्य, नव नियुक्त शिक्षक और चयनित छात्र व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। बाकी विद्यार्थी, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर बहुउद्देश्यीय भवन में प्रदर्शनी लगेगी। प्रदर्शनी में मिरांडा हाउस (Miranda House), हिंदू कालेज, किरोड़ीमल और रामजस कालेज को स्टॉल लगाने की अनुमति दी गई है।

admin: