जहरीली शराब का कहर, 40 की मौत

मोतिहारी (बिहार)। पूर्वी चंपारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।कल (सोमवार) आठ और लोगों के दम तोड़ देने से यह आंकड़ा 40 हो गया। जिला प्रशासन ने 26 लोगों की मौत होने की बात स्वीकार की है।फिलहाल 25 से ज्यादा लोग जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस बीच पुलिस ने 128 लोगों को गिरफ्तार किया है।

admin: