आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदे व्यक्ति को पुलिस इंस्पेक्टर ने बचाया

कछार (असम)। कछार जिला के पथारकांदी थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने के इरादे से नदी में छलांग लगाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचा लिया।

इसकी जानकारी असम के विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने दी। जीपी सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर को पाथरकांदी थाना क्षेत्र के बैतखाल निवासी ने लोंगाई नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पीड़ित व्यक्ति जीवित था और एक पेड़ के टुकड़े के चलते नदी के बीच में फंस गया था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए स्वयं की सुरक्षा की परवाह किए बिना पाथरकांडी थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर समरजीत बसुमतारी ने स्वयं नदी में कूदकर व्यक्ति को बचाया।

जीपी सिंह ने कहा है कि हम करीमगंज डीईएफ के इंस्पेक्टर समरजीत बसुमतारी की निःस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। वह पूरे असम पुलिस के लिए रोल मॉडल हैं। भगवान उन पर अपनी कृपा बनाए रखें।

admin: