पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर चिपकाया इस्तेहार

पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर चिपकाया इस्तेहार

Barkatha : पुलिस ने बरकट्ठा थाना कांड़ संख्या 136/19 दिनांक 04/08/2019 एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त अनिष पिता हाजी यूसुफ, आरिफ पिता नसीम और नूर मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद ग्राम कोतना थाना बड़ौत जिला बागपत यूपी के घर इस्तेहार का तामिला कराया गया।

पु अ देवदत्त कुमार सिंह के मुताबिक माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायालय हजारीबाग द्वारा धारा 82 द. प्र. सं. के तहत इस्तेहार निर्गत किया गया था। न्यायालय के आदेश पर फरार अभियुक्तों के घर इस्तेहार का तामिला कराया गया।

admin: