Ranchi : मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका असर दो दिनों तक झारखंड में रहने का अनुमान है। इससे राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर झारखंड में होने की उम्मीद है। इससे आठ दिसंबर को 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। नौ दिसंबर को गढ़वा, पलामू और लातेहार को छोड़ सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।