सूरजकुंड मेला को लेकर अंचल में डाक संपन्न

सूरजकुंड मेला को लेकर अंचल में डाक संपन्न

Barkatha : हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर 15 दिवसीय आयोजित होने वाले सूर्यकुण्ड मेला का डाक बुधवार को अंचल में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रमुख रेनू देवी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, नाजिर अजीत कुमार, मुखिया ललिता देवी, टुकलाल नायक, झारखंड आंदोलनकारी धीरेंद्र पांडेय समेत अन्य की देखरेख में मेले की डाक संपन्न हुई।

मेले में 6 लोग भाग लिए जिसमें शिशिर पांडेय, श्याम पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, चंद्रकांत पांडेय और सुरेश पांडेय ने भाग लिया। मेले में सुरक्षित राशि 3लाख 46हजार 984 रुपए थी। मेले की डाक 2023 में 23 लाख 13 हजार 225 रुपए थी। वहीं भाग लेने वाले सभी सदस्य ने अपनी अपनी बोली लगाई, जिसमें संजय पांडेय ने अधिकतम बोली 23लाख 37हजार 225 रुपए बोलकर मेले को अपने नाम कर लिया।

admin: