Actress सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी आने वाली वेब सीरीज ”ताली” (Tali) को लेकर सुर्खियों में हैं। वेब सीरीज (Web Series) ”ताली” में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने तीसरी श्रेणी की एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर ”ताली” वेब सीरीज (Web Series) का पोस्टर शेयर किया है।
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ”ताली” ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज होगी। पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ा सा लाल टीका लगाए नजर आ रही हैं। सीरीज के पहले मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘‘हे भगवान, आप मेरी जिंदगी में इतनी सारी परेशानियां लेकर आएं… मैं उन सभी को आसानी से सुलझा लूंगी, मैं गर्म रेत में एक बगीचा बनाऊंगी, भले ही मुझ पर हजारों बिजली गिरें।”, मैं ताली बजती नहीं, बजवाती हूं।”” कहते नजर आती हैं।
निर्देशन रवि जाधव ने कहा जल्द ही एक्ट्रेस की वेब सीरीज ”आर्या 3” भी दर्शकों के सामने आएगी।