विशेष मनरेगा दिवस को लेकर बरकनगांगो में प्रभात फेरी का आयोजन

विशेष मनरेगा दिवस को लेकर बरकनगांगो में प्रभात फेरी का आयोजन

Barkatha : झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के बरकनगांगो पंचायत में विशेष मनरेगा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सरयू प्रसाद ,रोजगार सेवक नारायण प्रसाद की मौजुदगी में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो को मनरेगा संबंधित कार्यों की जानकारी आदान प्रदान किया गया। इस निमित पंचायत सचिवालय से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में रोजगार सेवक नारायण प्रसाद के नेतृत्व में पंचायत के सभी मार्ग से रैली भ्रमण करते हुए पंचायत में 100 दिन कार्य किए मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं मजदूरों के मांग पर जॉब कार्ड का वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं मनरेगा मजदूर के साथ मनरेगा संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अजय चौधरी, मथुरा यादव, मुरली प्रसाद, महेश यादव, गंगाधर रजक, राजेश रविदास, कैलाश ठाकुर,शंकर महतो,दीपक यादव ,जमुना महतो,रघु राम समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

admin: