प्रधानमंत्री आज रोजगार मेला को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) को वर्चुअली (वीडियो कॉन्फ्रेंस) रोजगार मेला को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले साल धनतेरस पर केंद्रीयस्तर पर रोजगार मेला की शुरुआत की थी। यह केंद्र सरकार के 10 लाख नौकरी देने के अभियान की शुरुआत थी।

प्रधानमंत्री मोदी तब से गुजरात, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के रोजगार मेलों को संबोधित कर चुके हैं। लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही सरकारी विभागों में नई नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन अभिविन्यास पाठ्यक्रमों के लिए कर्मयोगी मॉड्यूल भी लॉन्च हो चुका है।

admin: