नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) पूर्वाह्न 10:30 बजे वर्चुअल (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती लगभग 71,000 नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इनको संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक रोजगार मेला-रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। देश भर से चुने गए यह लोग कनिष्ठ अभियंता, लोको पायलट, तकनीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखाकर्मी, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर आसीन होंगे।