प्रधानमंत्री आज करेंगे श्रीअन्न सम्मेलन का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (आईवाईएम)-2023 पर एक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। साथ ही इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान इथियोपिया और गुयाना के राष्ट्राध्यक्षों के वीडियो संदेश का प्रसारण होगा। कार्यक्रम में छह देशों के कृषिमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

admin: