Ranchi। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 26 फरवरी को विकसित भारत का विकसित रेल 2047 योजना के तहत रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री रांची रेल मंडल के 14 स्टेशनों के उन्नयन और नौ सड़क ऊपरी पुल, सबवे, लो हाइट सब-वे के शिलान्यास एवं तीन सड़क ऊपरी पुल, सब-वे, लो हाइट सब-वे का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।